Bihar Politics: राजद (RJD) उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (shivanand tiwari) ने सवाल उठाया कि नीतीश (nitish kumar) कैसे NDA में जा सकते हैं। इस बात पर आश्चर्य वाले लहजे में उन्होंने कहा कि, ‘बीजेपी (BJP) के दफ़्तर का चपरासी भी कह दिया है इन्हें बीजेपी (BJP) में नहीं लेंगे, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या क्या नहीं कहा नीतीश कुमार (cm nitish kumar) को फिर भी कैसे वो जा सकते है। तिवारी ने आगे जोड़ा कि नीतीश कुमार (nitish kumar) से मिलने का समय कल मांगा था, लेकिन अभी तक नहीं समय मिला है। हमने नीतीश से कहा (nitish kumar speech) भी, क्या बात है मेरे लिए समय नहीं है, तो उन्होंने (नीतीश कुमार) (cm nitish kumar) कहा आज बताते हैं। नीतीश कुमार इतिहास (nitish kumar history) में किस तरह से नाम दर्ज करवायेंगे? हमें अभी भी भरोसा नहीं है कि नीतीश कुमार इधर से उधर चले जाएंगे।