बिहार की राजनीति है ही दिलचस्प…पिछले 20 साल से बिहार में नीतीशे कुमार हैं… आप सोच सकते हैं जब राज्यों में सीएम कुर्सी को लेकर मनमुटाव होता है तो रास्ता क्या निकलता है… रास्ता निकाला जाता ढाई ढाई साल के सीएम का… लेकिन फिलहाल बिहार में नीतीश थे और हैं…बिहार विधानसभा के चुनाव ठीक सामने हैं… मैदान में सभी पार्टियों ने कमर कस ली है…बयानबाजियों का दौर है… सियासी मुहल्लों में खबरों का बाजार गर्म है.