Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल मची हुई है। इस बीच दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का संज्ञान लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसको लेकर चार्जशीट दायर की थी। चार्जशीट में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटियां (राज्यसभा सांसद मीसा भारती और हेमा यादव) शामिल हैं। तीनों को विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने 9 फरवरी को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।
 
   
   
   
   
   
  
 
   
   
   
   
  /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/12/benefits-of-consume-sesame-seed-oil-2025-10-12-19-22-51.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/11/benefits-of-giloy-juice-2025-10-11-16-18-41.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-monalisa-photoshoot-2025-10-10-13-02-06.jpg) 
  
   
  