Nitish Kumar Statement: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने महिलाओं को लेकर जैसी बयानबाजी(Nitish Kumar Speech) की है, कहना गलत नहीं होगा कि आधी आबादी वाले वोटबैंक से उनका नाता टूट सा गया है। इस बयान ने नीतीश(CM Nitish Kumar) की जितनी भद्द पिटवाई है, उससे ज्यादा बीजेपी (BJP) को पॉलिटिकल फायदा दिया है। अब उसी सियासी(Bihar Politics) नुकसान और फायदे की समीक्षा इस शुद्ध देसी राजनीति (Shudh Desi Rajneeti) एपिसोड में