नीतीश सरकार के खिलाफ बीजेपी का पैदल मार्च पटना में शुरू हो गया है। पूरे बिहार से आए बड़ी संख्या में आए बीजेपी कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा और तख्तियां लिए पैदल चल रहे हैं। विधानसभा से पहले ही पटना पुलिस ने उन्हें रोकने की कोषिष की तो पटना के डाक बंगला चैराहे पर बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई है……
कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है। पुलिस प्रदर्शनकारियों को खदेड़ रही है…..नई शिक्षक भर्ती नियमावली के विरोध में और 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी ने पटना में विधानसभा मार्च निकाला है। राज्यभर से आए हजारों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए हैं। बीजेपी शिक्षक भर्ती नियमावली, रोजगार के अलावा अगुवानी पुल हादसा, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी महागठबंधन सरकार को घेर रही है।
दूसरी ओर, मॉनसून सत्र के दौरान हंगामे के बाद बीजेपी ने दोनों सदनों से वॉकआउट कर दिया है।