बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई की है। सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों से कहा कि वो SIR के दौरान वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट से बाहर रह गए लोगों की सहायता करें। अदालत बिहार विधानसभा चुनाव से पहले SIR को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। SIR को लेकर बिहार में अच्छा-खासा हंगामा हो चुका है। विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर आवाज बुलंद कर रहा है। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित तमाम विपक्षी नेता SIR के खिलाफ यात्रा निकाल रहे हैं। बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं।