पटना में दरोगा और सिपाही भर्ती परीक्षा जल्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज से पैदल मार्च निकाला। सैकड़ों अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने डाक बंगला चौराहा पर बैरिकेडिंग कर दी। अभ्यर्थियों ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो कोतवाली के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया और लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों को दौड़ाकर पीटते नजर आए।
