Bihar news: बिहार के अररिया में एक पत्रकार(bihar journalist ) की मौत पर प्रतिक्रिया में, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(hindustan awam morcha) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी(cm jitan ram manjhi) ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति “अशांत” है। “एक पत्रकार(bihar patrakar news) की हत्या हो रही है, बलात्कार और हत्याएं हो रही हैं। जीतन राम मांझी(jitan ram manjhi) ने कहा, राज्य(bihar) में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है।