Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के बाद पहला ड्राफ्ट आया तो आरजेडी नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में अपना नाम न होने का मुद्दा उठाया जबकि बाद में सामने आया कि उनके पास दो दो वोटर आईडी है। अब इस मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।