Bihar Violence: बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी(samrat chaudhary) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिला है… मिलने के बाद उन्होंने कहा है कि सासाराम(sasaram violence) और नालंदा(nalanda violence) में सरकारी साजिश के कारण हिंसा(bihar danga) हुई थी… भाजपा के पूर्व विधायक की सासाराम हिंसा(sasaram) में गिरफ्तारी के बाद भाजपा(bjp) ज्यादा हमलावर है… बीजेपी का आरोप है कि अमित शाह(amit shah) की रैली रद्द कराने के लिए ये साजिश रची गई थी… और अब नीतीश-तेजस्वी सरकार एकतरफा जांच कर रही है….