Bihar Ground Report: छंगल महतो, बिहार के मधेपुरा में एक बाढ़ग्रस्त गांव के निवासी, अपनी पीड़ा बयाँ करते हैं: “हम यहाँ भूखे मर रहे हैं; मोदी सरकार जो सहायता भेजती है, वो हमें कभी नहीं मिलती। बड़े लोग सब कुछ हड़प लेते हैं—राशन, तिरपाल, सब गायब! बाढ़ के समय खाना-पानी कुछ नहीं मिलता। चावल-चूड़ा लाते हैं, पर हमारे हाथ कुछ नहीं आता, सब लूट लिया जाता है। तिरपाल माँगो तो कहते हैं ‘देंगे-देंगे,’ लेकिन मिलता कुछ नहीं। मुखिया सब अपने पास रख लेता है। हम कच्चे मकानों में रहते हैं, कोई ठोस छत नहीं। कुछ को इंदिरा आवास मिला, हमें कुछ नहीं। मोदी सरकार हमारा सहारा है, पर गरीबों तक मदद नहीं पहुँचती। हम भूख और निराशा में जी रहे हैं।”