बिहार विधानसभा चुनावों के लिए बिगुल बज चुका है और तारीखों का ऐलान भी हो चुका है। बिहार की जनता 6 और 11 नवंबर को अपने ने मुख्यमंत्री के लिए वोट डालने वाली है और 14 नवंबर को चुनाव नतीजों का ऐलान भी हो जाएगा। बिहार में अभी भी सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है और राजनीतिक दल अपना अपना बेस्ट देने की कोशिश में लगे हुए हैं। जनसत्ता भी बिहार चुनाव की कवरेज के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंच चुका है और हर पहलू आपको दिखाने की कोशिश कर रहा है। इस रिपोर्ट में देखिए कि बिहार की राजधानी पटना में चुनाव माहौल क्या है।