बिहार DGP विनय कुमार ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियां पहले चरण से भी ज़्यादा कड़ी हैं. जिन जिलों में मतदान होगा, उनमें से कुछ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित हैं, जैसे भारत-नेपाल सीमा से लगे सात ज़िले. अंतरराज्यीय सीमा से लगे ज़िलों में भी चुनाव हो रहे हैं. इन राज्यों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और इन राज्यों के DGP से बातचीत भी हो चुकी है. अंतरराष्ट्रीय सीमा कल सील कर दी गई थी. अंतरराज्यीय सीमा आज सील कर दी जाएगी. सीमावर्ती राज्यों में चेकपोस्ट बनाए गए हैं और संयुक्त जांच होगी। इस चरण में 1,650 कंपनियां तैनात की जा रही हैं. इसके अलावा, जिन ज़िलों में चुनाव होने हैं, वहां राज्य पुलिस बल तैनात किया जाएगा. सभी तैयारियां चल रही हैं.
