Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही राज्य में नए-नए स्कीम की बहार आ गई है. नेता हर रोज जनता से लुभावने वादे कर रहे हैं. कभी रोजगार देने की बात तो कभी हर महीने फ्री बीज टाइप स्कीम का ऐलान कर…ऐसे वादे हर चुनाव में होते हैं. जैसे कि पिछली बार चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था कि. वो सरकार बनने के बाद 20 लाख रोजगार देगी. इसके बाद सरकार भी बनी लेकिन बिहार की रोजगार के मामले स्थिति अब वहीं की वहीं है. तेजस्वी ने भी 5 साल में 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था. 17 महीने वो भी सरकार में रहे लेकिन बिहार के युवाओं के लिए बदला कुछ भी नहीं. हालांकि इस दौरान कुछ सरकारी नौकरियां जरूर दी गई. अब एक बार फिर तेजस्वी यादव ने बड़ा चुनावी वादा किया है.