आरजेडी की अगुवाई में महागठबंधन बिहार चुनाव 2025 बुरी तरह से हार गया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपनी पिछली जीत को भी बरकार नहीं रख पाए. बिहार चुनाव में आरजेडी की इस हार को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि तेजस्वी यादव ने बड़ी संख्या में इस बार यादव उम्मीदवार उतारे, जिसका नुकसान पार्टी को चुनाव में हुआ है. आरजेडी ने 52 यादव उम्मीदवारों को टिकट दिया था, जिसकी वजह से आरजेडी की जातिवादी पार्टी की छवि और ज्यादा मजबूत हो गई. इसकी वजह से आरजेडी से गौर यादव वोट बैंक और दूर भागा है.
