बिहार चुनाव नतीजों ने सबको चौंका दिया है. दरअसल, बिहार चुनाव नतीजों ने तेजस्वी यादव को बहुत बड़ा झटका दिया है. इस चुनाव में आरजेडी अपना पिछला रिकॉर्ड भी कायम नहीं कर पाई. कई जानकारों का मानना है कि तेजस्वी यादव अखिलेश यादव वाली गलती कर बैठे हैं. अखिलेश यादव ने जब कांग्रेस के साथ मिलकर 2017 का यूपी चुनाव लड़ा था तो सपा को बहुत भारी नुकसान हुआ था. इसके बाद, उन्होंने कांग्रेस से दूरी बनाते हुए एकला चालो रे की नीति अपना ली थी. अखिलेश वाली गलती तेजस्वी भी कर बैठे बिहार में कांग्रेस ने तेजस्वी से 62 सीटें मांग लीं और जो कि सूबे में उसकी पहुंच से कहीं ज्यादा है.
