बिहार की सभी सरकारी नौकरियों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से डोमिसाइल लागू करने को लेकर शुक्रवार को पटना की सड़कों पर खूब बवाल मचा. पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच खूब धक्कामुक्की हुई और कुछ अभ्यर्थियों कि गिरफ्तारी भी की गई. दरअसल, अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी पटना कॉलेज से सीएम हाउस का घेराव करने और मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रहे थे.
