Bihar Caste Census: पटना हाई कोर्ट(patna high court) ने जातीय जनगणना(jatiye janganana) पर नीतीश-तेजस्वी सरकार(nitish tejashwi government) के पक्ष में फैसला सुनाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव(lalu prasad prasad) और नीतीश कुमार(nitish kumar) सरीखे नेता हाई कोर्ट के इस फैसले पर पॉलिटिकल माइलेज(bihar politics) लेने की कोशिश करेंगे। आइए क्रमवार इसे समझने की कोशिश करते हैं।
