बिहार बोर्ड ने 68 इंटर कॉलेजों और 19 स्कूलों की मान्यता रद्द की

बिहार टॉपर घोटाले में बिहार स्कूल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड यानि BSEB ने एक बड़ी कार्रवाई की है। बोर्ड ने घोटाले की जांच के बाद 20 जिलों के 68 इंटर कॉलेजों मान्यता रद्द कर दी है। इसके अलावा 19 स्कूलों की मान्यता निलंबित करते हुए उनसे कारण पूछा गया है। जवाब संतोषजनक न मिला तो इनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। मान्यता रद्द करने के ये आदेश मंगलवार को जारी किए गए।

आपको बता दें कि बीते दिनों बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले छात्रों के मामले को लेकर हुए नियमों की अवहेलना होने के चलते यह फैसला लिया गया है। इन कॉलेजों को पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के कार्यकाल में मान्यता दी गई थी। लेकिन नियमों की अवहेलना होने के कारण लालकेश्वर प्रसाद अभी जेल में बंद हैं। इन कॉलेजों को मान्यता देने में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद इन्हें नोटिस देकर उनका पक्ष मांगा गया था। कई कॉलेजों ने जवाब देने में ही रूचि नहीं ली तो कई कॉलेजों से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। यह कॉलेजों की मान्यता रद्द किए जाने की चौथी कार्रवाई है। इससे पहले तीन मौकों पर बिहार बोर्ड कई कॉलेजों की मान्यता रद्द कर चुका है।

और पढ़ें