Prayagraj Case Row:प्रयागराज(prayagraj) में उमेश पाल हत्याकांड(umeshpal hatyakand) मामले में नई खबर सामने आई है… मीडिया(media) में आई खबरों की मानें तो उमेश पाल(umesh pal) की जान लेने वाले शूटर तकरीबन 2 घंटे तक प्रयागराज(prayagraj) में ही छिपे रहे थे… उनको प्रयागराज से निकालने के लिए दोपहर में ही बैकअप प्लान की 2 फॉर्च्यूनर(fortuner) गाड़ियां पहुंचा दी गई थीं… हत्याकांड(hatyakand) को अंजाम देने के 2 घंटे बाद आरोपी उन्हीं फॉर्च्यूनर से भागने में कामयाब रहे… तो आइए जानते हैं इन शूटरों के बैकअप प्लान के बारे में और प्रयागराज(prayagraj) से कैसे भाग निकले शूटर