Big Changes From 1 April: आज महीने (april 2024) की पहली तारीख है…और महीने की पहली तारीख मतलब खर्चे… महीने की पहली तारीख को सैलेरी आते ही अपने महीनेभर की प्लानिंग कर लेते हैं..बता दें कि 1 अप्रैल (1 april 2024) से नया वित्त वर्ष यानि कि नया फाइनेंशियल ईयर (financial year 2024-25) शुरू हो गया है और ऐसे में नए वित्त वर्ष में देश में कई सारे बड़े बदलाव भी हुए हैं…खैर इस सब के बीच आपके लिए एक अच्छी खबर (april news) भी है…. लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसे बदलाव हैं जो सीधे आपकी फाइनेंशियल हेल्थ से जुड़े हुए हैं….इनमें शामिल हैं एलपीडी सिलंडर (lpg cylinder) के बदले हुए दाम…क्रेडिट कार्ड से जुड़ा बदलाव …..एनपीसी ..और इन सभी को मिलाकर नए वित्त वर्ष में ऐसे 6 बदलाव हैं जो आपके लिए जानना जरूरी हैं… आइए जानते हैं देश में हुए इन 6 बदलावों के बारे में.