Congress प्रवक्ता Pawan Khera पर बड़ा एक्शन, Assam Police के अनुरोध पर Delhipolice ने किया Arrest

कांग्रेस(congress) नेता पवन खेड़ा(pawan khera) को दिल्ली एयरपोर्ट(delhi airport) से गिरफ्तार कर लिया गया है… पवन खेड़ा कांग्रेस(pawan khera congress) नेताओं के साथ रायपुर में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए इंडिगो की फ्लाइट से रवाना होने वाले थे… इसी दौरान तभी दिल्ली पुलिस(delhi police) ने उन्हें फ्लाइट से उतारकर हिरासत में ले लिया…इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने क्या कुछ कहा है…