IIT Student Protest: छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में BHU के छात्रों का प्रदर्शन जारी है. छात्रों ने सिंह द्वार पर धरना प्रदर्शन किया. छात्र BHU आईआईटी को क्लोज कैंपस बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं. ( BHU Varanasi News) बीते दिन IIT BHU में खूब बवाल मच गया. इसकी सबसे बड़ी वजह रही, कैंपस में देर रात एक लड़की के साथ कुछ लोग ने छेड़छाड़ की, जिसको लेकर खूब हंगामा मचा. जानिए, छात्र नेता अब इस पर क्या कह दिया है?