Bharat Jodo Nyay Yatra LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी (pm modi) ने ओडिशा (odisha) के चंडीखोल में 19,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन (pm modi inaugurates) किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) ने कहा कि आज यहां 20 हजार करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस से जुड़ी परियोजनाएं हों या सड़क, रेलवे और परिवहन से जुड़ी परियोजनाएं हों, इन विकास कार्यों से यहां औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। लेकिन जयराम रमेश (jairam ramesh) ने इस पर बोलै की 2014 के telangana समेत Odisha में भी जिन विकास कार्यों का शिलान्यास कर रहे हैं जो पहले से ही हैं और उन पर काम करने से उनका उद्घाटन नहीं…सुनिए क्या बोले कांग्रेस (congress) नेता.