Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा कल सुबह 9 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी, जिसको लेकर कांग्रेस के नेता तैयारियों में जुटे है. शहर के तमाम चौराहों पर राहुल गांधी की होडिंग लगाई गई है. राहुल गांधी प्रयागराज बॉर्डर से होकर प्रतापगढ़ में प्रवेश करेगे. शहर से होते हुए लालगंज जाएंगे, जहा से उनकी यात्रा अमेठी के लिए कूच करेगी. मशहूर शायर और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रतापगढ़ शहर के अंबेडकर चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान राहुल गांधी की न्याय यात्रा समेत अन्य मुद्दों पर भी उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा….