Bharat Bandh 2024: किसान संगठनों (Kisan Sangathan) द्वारा बुलाए गए भारत बंद को सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने भी समर्थन किया है। इस मौके पर एसजीपीसी से जुड़ी संस्थाएं और स्कूल बंद रहेंगे। पंजाब में कई जगहों पर किसान रेलवे ट्रैक (Punjab Rail Roko Andolan) पर बैठ गए हैं। इससे रेल यातायात पर असर पड़ रहा है। गुरुवार को भी किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम (Railway Track Jam) किया किया था। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तब तक वह रेलवे ट्रैक से नहीं हटेंगे। इसके अलावा पंजाब के मोगा में बस सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं।