Bharat Bandh 2025: आज बुधवार को देशभर में कई संगठनों ने ‘भारत बंद’ (Bharat Bandh) का आयोजन किया है। इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में 25 करोड़ से अधिक श्रमिकों के भाग लेने का दावा किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार पर मजदूर-विरोधी, किसान-विरोधी और कॉरपोरेट-समर्थक नीतियों को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं। यह हड़ताल 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (Trade Union) के संयुक्त मंच द्वारा बुलाई गई है, जिसे किसान संगठनों और ग्रामीण मजदूर यूनियनों का भी समर्थन प्राप्त है।