Delhi Oxygen Audit Report: कोरोना काल में दिल्ली हुए ऑक्सीजन कमी पर सुप्रीम कोर्ट (SC on Delhi oxygen shortage) की ओर से गठित कमेटी ने कहा है कि कोरोना महामारी जब चरम पर थी तो केजरीवाल सरकार (Kejriwal Sarkar) ने दिल्ली में ऑक्सीजन की डिमांड (Oxygen Demand) जरूरत से चार गुना ज्यादा की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑक्सीजन की जरूरत केवल 289 मीट्रिक टल थी, लेकिन केजरीवाल सरकार ने चार गुना ज्यादा 1140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की।