बीसीसीआई और लोधा कमेटी के बीच चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अनुराग ठाकुर पर अगर झूठे सबूत पेश करने के आरोप साबित हो जाते हैं, तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने एमिकस क्यूरी से पूछा कि अनुराग ठाकुर ने इस मामले में झूठ बोला है या नहीं। तो एमिकस
क्यूरी ने अपने जवाब में कहा कि “ठाकुर ने शपथ लेते हुए सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोला था। ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किए गए हलफनामे में कहा था कि उन्होंने शशांक मनोहर से बतौर आईसीसी चेयरमैन राय जाननी चाही थी। वहीं शशांक मनोहर इस बात से इंकार कर चुके हैं। उनका कहना है कि यह उनसे आईसीसी की मीटिंग में पूछा गया था। अनुराग ठाकुर रिफॉर्म प्रोसेस को अटकाना चाहते थे।” वहीं इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से कहा कि वह एक हफ्ते में प्रशासक के लिए कोई नाम सुझाए। आपको बता दें कि लोधा कमेटी की सिफारिशें लागू करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई जारी है। कोर्ट ने BCCI को इन सिफारिशों को लागू करने का आदेश दिया था।
… और पढ़ें