‘चीन तो बड़ा दुश्मन है, तिरंगा लेकर चीन मुर्दाबाद क्यों नहीं कहते?’ बरेली डीएम ने डिलीट की पोस्ट, लखनऊ तलब

उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद फेसबुक के जरिए अपनी राय रखने वाले बरेली के डीएम आरवी सिंह ने अपनी पोस्ट डिलीट कर ली है। सिंह ने फेसबुक में अपने इलाके यानी बरेली जिले में इसी तरह की एक घटना होने की बात कहते हुए पोस्ट किया था कि मुस्लिम मोहल्लों में जाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाना रिवाज बन गया है। उनके इस पोस्ट के

बाद उनकी कड़ी आलोचना की जा रही थी, जिसके बाद डीएम ने अपनी पोस्ट डिलीट करते हुए लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीके सिंह के मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें लखनऊ बुलाया है।

और पढ़ें