[jwplayer mENh42qC]
आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बिना नाम लिए निशाना साधा। संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण में ओबामा ने कहा कि देश छिपकर वार करने से बाज आएं, वरना आतंकवाद उन्हें भस्म कर देगा। चरमपंथी और सांप्रदायिक हिंसा से पश्चिम एशिया अस्थिर हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमने आतंकवादियों के पनाहगाह मिटाए हैं। उन्होंने परोक्ष युद्धों में शामिल राष्ट्रों को इसे खत्म करने को कहा है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की भारत की मुहिम कारगर साबित हो रही है। अमेरिकी कांग्रेस में पाकिस्तान को आतंकी देश करार दिए जाने को लेकर बिल पेश कर दिया गया है जिसके तहत पाकिस्तान को टेररिस्ट स्टेट का दर्जा दिया जा सकता है। इस बिल का मकसद यह देखना है कि क्या पाकिस्तान की सरकार आतंकवाद का समर्थन करती है। ओबामा का यह बयान अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की टिप्पणी के एक दिन बाद आया। जिसमें उन्होंने पाक प्रधानमत्री नवाज़ शरीफ से कहा था कि वह आतंकवादियों को अपनी सरज़मीं का सुरक्षित पनाहगाह के तौर पर इस्तेमाल करने से रोकें। गौरतलब है कि रविवार को कश्मीर के उरी में सेना के एक बटालियन मुख्यालय पर हुए आंतकी हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए। यह हमला पाक आधारित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने करवाया था।