बांग्लादेश के आर्मी चीफ वकार-उज्जमान ने अपने देश के राजनेताओं को आंतरिक संघर्षों को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने अपने बयान में राष्ट्रीय संप्रभुता के लिए इससे उत्पन्न गंभीर खतरे पर जोर दिया। आर्मी चीफ वकार-उज्जमान ने कहा कि कोई भी बाद में यह नहीं कह सकता कि उन्होंने किसी को सावधान नहीं किया। 2009 के पिलखाना हत्याकांड में मारे गए सेना अधिकारियों के लिए एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप आपस में ही कीचड़ उछालते हैं, तो देश और राष्ट्र की स्वतंत्रता और संप्रभुता दांव पर लग जाएगी। मैं चेतावनी देता हूं कि आप बाद में यह नहीं कह सकते कि मैंने आपको सावधान नहीं किया।