Balasore Train Accident: बालासोर रेल हादसा (Balasore Train Hadsa) इस दशक का सबसे बड़ा रेल हादसा माना जा रहा है… इस हादसे 275 लोगों की जान जा चुकी है… करीब 1000 लोग घायल हुए हैं…इस दौरान चर्चा इस बात की है कि यदि समय रहते…ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRF) मौके पर नहीं पहुंची होती तो… मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती थी… तो आइए जानते हैं… इस रिपोर्ट में कैसे हुआ था NDRF और ODRAF का गठन?
