Bihar Sharif Riot: बिहार (Bihar) के रामनवमी (Ram Navami violence) के मौके पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा पर नीतीश (Nitish) सरकार(nitish kumar on bihar violence) पर कई सवाल खड़े हो रहे थे। ऐसे में पुलिस इस हिंसा से जुड़े आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी है। इसी बीच कार्रवाई भी शुरू कर दी गई थी और इसी कड़ी में जब पुलिस बजरंग दल(police vs bajrang dal) के संयोजक कुंदन कुमार के घर कुर्की-जब्ती के लिए पहुंची, तो कुंदन कुमार (Kundan Kumar bihar sharif) ने सरेंडर कर दिया। इसके बाद जेडीयू (JDU) को मानो बीजेपी (BJP) सरकार को घेरने का मौका मिल गया हो।