लॉन्च हुई 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली ये बाइक

बजाज ऑटो ने अपनी किफायती प्लेटिना बाइक का नया अवतार पेश कर दिया है। बजाज Platina ComforTec को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। इस बाइक में 102CC का DTS-i इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली ऐसी 100सीसी बाइक है जिसमें डीआरएल्स दी गई हैं।