Bahraich Encounter: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को बहराइच जिले में हुई साम्प्रदायिक हिंसा को योगी आदित्यनाथ सरकार और स्थानीय प्रशासन की विफलता बताया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी सवाल उठाया कि जब “इतना बड़ा कार्यक्रम” आयोजित हो रहा था, तो “पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं थी”। रविवार को बहराइच जिले के महसी तहसील के महाराजगंज में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान एक पूजा स्थल के बाहर तेज संगीत बजाए जाने को लेकर हिंसा भड़क गई। राम गोपाल मिश्रा, 22 वर्षीय, जो जुलूस का हिस्सा थे, की गोली लगने से मौत हो गई।
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav on Thursday termed the communal violence in Bahraich district a failure of the Yogi Adityanath government and the local administration. The former UP chief minister also wondered why there was “no police security” when “such a big event” was being organised. Violence broke out at Maharajganj in the Mahsi tehsil of Bahraich district on Sunday allegedly over loud music being played outside a place of worship during a Durga Puja immersion procession. Ram Gopal Mishra, 22, part of the passing group, died of a gunshot wound in the ensuing violence.