Bahraich Violence : बहराइच हिंसा (bahraich violence) को लेकर सोशल मीडिया से लेकर अखबारों में भी राजनीतिक बयानबाजी काफी तेज है। उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के मुखिया अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने आरोप लगाया है कि बहराइच हिंसा (bahraich hinsa) में बीजेपी (bjp) का हाथ है और बीजेपी के लोगों ने बहराइच में जानबूझकर दंगा (bahraich danga) कराया है। इस मामले में पुलिस 70 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। भास्कर के कैमरे पर बहराइच हिंसा (bahraich hinsa) में शामिल उपद्रवियों का कबूलनामा है । बहराइच के महराजगंज में हिंसा में कौन लोग शामिल थे? इसे रोकने में पुलिस क्यों फेल हुई? क्या यह सब कुछ पहले से प्लान्ड था? इसको लेकर दैनिक भास्कर ने 5 दिन तक महराजगंज और उसके आसपास के गांवों में इन्वेस्टिगेशन किया। महराजगंज से 5 किलोमीटर दूर बेडवा गांव की सड़क पर हमें दो युवक मिले। क्या वे हिंसा में शामिल थे? शुरू में तो उन्होंने इनकार किया, लेकिन काफी देर बातचीत हुई तो उन्होंने उपद्रव को सिलसिलेवार तरीके से बताया।