Bahraich Bhediya Aatank: लखनऊ से लगभग 150 किलोमीटर दूर, भेड़ियों के एक झुंड ने 17 जुलाई से दहशत फैला रखी है। इस घटना में 7 लोगों की जान जा चुकी है। अब महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि भेड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जहां भेड़िये सबसे ज्यादा देखे जाते हैं, वहां ड्रोन से उनकी पहचान की जाती है, फिर उन्हें बेहोश कर फँसाया जाता है।
Bahraich Wolf Terror: About 150 km away from Lucknow, a pack of wolves have spread a reign of terror since July 17. 7 people have lost their lives. And now, Mahasi MLA Sureshwar Singh said that drones are being used to monitor the movement of the wolves where they are most seen, after which they are identified, tranquilised, and trapped.