Badlapur Case: ठाणे के बदलापुर में एक नामी स्कूल में महज चार साल की बच्चियों का यौन शोषण (badlapur school incident) करने के मामले को लेकर लोग सड़क पर हैं। ठाणे से लेकर मुंबई तक इस घटना को लेकर बवाल मचा (Badlapur protest) हुआ है। मुंबई में प्रदर्शनकारी लोगों ने लोकल रोककर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर इस मामले में 2 सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। लोगों के विरोध को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने इस केस की पैरवी हाई-प्रोफाइल मामलों के वकील Ujjwal Nikam को सौंपी है।