Budaun Breaking News: बदायूं में दो मासूम बच्चों की हत्या पर, क्या बोले DM Manoj Kumar

Budaun News: इस घटना की जानकारी पुलिस (up police) को दी गई। लोगों की भीड़ ने पुलिस (budaun police) को शव कब्जे में नहीं लेने दिया। स्थिति बेकाबू होते देख मौके पर डीएम (manoj kumar) और एसपी समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। लोगों ने कई जगहों पर ट्रैफिक भी जाम कर दिया। यही नहीं सैलून वाले की दुकान से सामान निकालकर लोगों ने आग लगा दी। पुलिस ने

एक आरोपी को हिरासत में ले लिया और मुख्य आरोपी को एनकाउंटर (budaun news encounter) में ढेर कर दिया। मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी में दो बच्चों की हत्या के मामले (budaun case) पर बदायूं डीएम मनोज कुमार (dm manoj kumar) ने कहा कि हमें आज शाम सूचना मिली कि एक आदमी ने एक घर में घुसकर 11 और 6 साल के दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी।

और पढ़ें