Budaun News: इस घटना की जानकारी पुलिस (up police) को दी गई। लोगों की भीड़ ने पुलिस (budaun police) को शव कब्जे में नहीं लेने दिया। स्थिति बेकाबू होते देख मौके पर डीएम (manoj kumar) और एसपी समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। लोगों ने कई जगहों पर ट्रैफिक भी जाम कर दिया। यही नहीं सैलून वाले की दुकान से सामान निकालकर लोगों ने आग लगा दी। पुलिस ने
… और पढ़ें