नोएडा के गलगोटिया कॉलेज में रैगिंग से परेशान बीटेक छात्र ने की आत्महत्या

नोएडा के एक कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई करने वाले छात्र के आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि छात्र  ने रैगिंग से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया। नोएडा के गलगोटिया कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र ने सीनियर छात्रों द्वारा लगातार हो रही रैगिंग से परेशान हो आखिर आत्महत्या कर ली। मृत छात्र के अभिभावकों का आरोप है कि जब से उनके बेटे ने कॉलेज

ज्वॉइन किया था उसके सीनियर लगातार रैगिंग के नाम पर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसएपी जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अगर इस मामले में कोई भी छात्र या टीचर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।  

और पढ़ें