Abdullah Azam Khan Released: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम मंगलवार यानी 25 फरवरी को हरदोई जिला जेल से बाहर आ गए है… कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें जेल बाहर निकाला गया…इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली…जेल से निकलने के बाद वो अपने समर्थकों के साथ रामपुर के लिए रवाना हो गए… उनके पिता आजम खान इन दिनों सीतापुर के जेल में बंद है…आजम खान पर कई मामले दर्ज है… जिनमें अभी जमानत नहीं मिल सका है… तो वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पर एक मामला दर्ज था… जिसमें उच्च अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में किन-किन मामलों में जेल में बंद थे अब्दुल्ला आजम…