Celebrities in Ayodhya: अनुपम खेर (anupam kher) और रजनीकांत (rajnikant) को एक फ्रेम में (ram mandir pran pratishtha) देख कर दोनों के फैंस काफी उत्साहित हो रहे हैं। अनुपम खेर (anupam kher) की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल (ram mandir viral video) हो रही है। फैंस कमेंट सेक्शन के आकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘दो लेजेंड्स एक ही फ्रेम में।’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कोई नहीं है टक्कर में, जय श्री राम।’, एक ने लिखा, ‘क्या फोटो है…थलाइवा रॉक्स।’