22nd January Ram Mandir स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा है कि अदालत में यह तर्क भी दिया गया था कि रामलला एक जीवित एंटिटी हैं, उनकी मूर्ति को न तो हटाया जा सकता है, और न ही उनकी मूर्ति को बदला जा सकता है। ऐसे में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा उन तर्कों को गलत करार देने जैसा भी है…अयोध्या में होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब बेहद कम समय बचा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ उमड़ने का अनुमान है। राम भक्तों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार और राम मंदिर ट्रस्ट ने कई व्यवस्थाएं की हैं। अब इसी कड़ी में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा भी सामने आया है। अयोध्या में 22 जनवरी को ऐतिहासिक राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस खास मौके पर पूरा देश राममय है। देशभर में तैयारियां चल रही हैं। बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटिज भी अयोध्या के इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए रवाना हो गए हैं। इसी क्रम में बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रणौत भी अयोध्या पहुंच गई हैं।