अयोध्या के भदरसा नगर पंचायत के पगलाभारी गांव में गुरुवार रात तेज धमाके के बाद एक मकान ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 बच्चे और 2 युवक शामिल हैं। मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस और प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं। धमाके की वजह पटाखा या गैस सिलेंडर विस्फोट मानी जा रही है। SSP गौरव ग्रोवर और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।