अल कायदा (Al Qaeda) के नेता अयमान अल- जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) को अमेरिका (America) ने रविवार को ड्रोन स्ट्राइक (drone strike) में मारा गया। 2011 में ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) की मौत के बाद दुनिया के सबसे बड़े आतंकी संगठनों (terrorist group) में से एक अलकायदा सरगना को अमेरिका ने काबुल (kabul) में एक ड्रोन हमले में ढेर कर दिया। 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे
जाने के बाद जवाहिरी ने अलकायदा को अपने नियंत्रण में ले लिया था।जवाहिरी इजिप्ट (Egypt) का एक डॉक्टर था, जो ओसामा के जाने के बाद अल कायदा का चीफ बना था। अल-जवाहिरी पर अमेरिका ने 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था। अमेरिकी अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि रविवार को सुबह 6.18 बजे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी ड्रोन हमले में अल जवाहिरी मारा गया।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जवाहिरी के मारे जाने की पुष्टि की।
… और पढ़ें