Australian Parliament Burqa: ऑस्ट्रेलिया की कट्टर दक्षिणपंथी सीनेटर पॉलीन हैंसन ने संसद में उस वक्त हंगामा खड़ा कर दिया जब वे पूरा काला बुर्का पहनकर सीनेट चैंबर में दाखिल हुईं। ये जानबूझकर किया गया “स्टंट” था, जिसका मकसद इस्लाम का विरोध करना था। बाद में बुर्का उतारकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बुर्के पर पूरी तरह बैन लगाने की मांग की। देश की पहली मुस्लिम सीनेटर फातिमा पेमैन समेत कई सीनेटर्स ने
इसे खुला इस्लामोफोबिया और नस्लवाद बताया। उनका कहना था कि हैंसन मुस्लिम ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों का अपमान कर रही हैं और एक धार्मिक प्रतीक को महज राजनीतिक हथियार बना रही हैं। डिप्टी प्रेसिडेंट ने पुराना फैसला बरकरार रखते हुए हैंसन को आदेश दिया कि या तो बुर्का उतारकर वापस आएं या चैंबर से बाहर रहें। जब तक वो बुर्का में थीं, उन्हें बोलने तक नहीं दिया गया। इस घटना ने ऑस्ट्रेलिया में अभिव्यक्ति की आजादी, धार्मिक अपमान और बढ़ते मुस्लिम-विरोधी भावना पर तीखी बहस छेड़ दी है। सोशल मीडिया पर
… और पढ़ें