Atiq- Ashraf Shot Dead:प्रयागराज के कसारी मसारी के कब्रिस्तान में माफिया-डॉन अतीक अहमद और उसके भाई को दफन कर दिया गया है… पिछले दिनों ही अतीक के बेटे असद को दफन किया गया था… जिसके अगले दिन ही कुछ गुंडों ने अतीक और उसके भाई अशरफ पर हमला कर हत्या कर दिया गया… वहीं अतीक मारने वाले तीनों शूटरों को 14 न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में अतीक के मामले में कब, क्या और कैसे हुआ….