Atiq Ahmed news: माफिया डॉन अतीक अहमद(atiq ahmed) के मारे जाने बाद भी उसका चैप्टर खत्म नहीं हो रहा है। कुछ दिनों पहले ही एक धमकी पत्र सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रहा था, जिसे ‘द सज्जाद मुगल’(the sajjad mughal) नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था। इस धमकी पत्र पर यूपी पुलिस(up police) ने संज्ञान लिया और खुलासा हुआ है कि यह ट्वीट जम्मू-कश्मीर(jammu & Kashmir) से किए जा रहे थे।