सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों के लिए घर पर रखी दावत, उमर अब्दुल्ला, कनिमोझी, मांझी, तेजस्वी यादव सहित पहुंचे 20 दलों के नेता

सोनिया गांधी के आवास पर मंगलवार को विपक्षी दलों का रात्रिभोज हुआ। जिसमें माकपा, भाकपा तृणमूल कांग्रेस, बसपा, सपा, जदएस, राजद सहित 20 विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। रात्रिभोज में राकांपा के शरद पवार, बसपा के सतीशचंद्र मिश्र, राजद से मीसा भारती और तेजस्वी यादव। माकपा से मोहम्मद सलीम, भाकपा से डी राजा, द्रमुक से कनिमोई, और शरद यादव आदि ने हिस्सा लिया। इस पार्टी में अखिलेश यादव,

मायावती और ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं। कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, ए के एंटनी आदि ने भाग लिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस रात्रिभोज के बाद ट्वीट कर कहा, सोनिया गांधी जी की मेजबानी में आज शानदार रात्रिभोज। सोनिया की पार्टी में बेशक मायावती और अखिलेश यादव नहीं पहुंचे लेकिन उनकी पार्टियों के नेता जरूर पहुंचे। नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने भी इस पार्टी नें शिरकत की। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के चीफ और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी पहुंचे।

और पढ़ें